Monday, August 25, 2025

CG : दो साल तक दैहिक शोषण, एबॉर्शन भी कराया, शादी से मुकरा युवक तो दर्ज कराई रिपोर्ट; आरोपी गिरफ्तार

Surguja: सरगुजा में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दो वर्ष तक दैहिक शोषण किया। दैहिक शोषण के कारण युवती प्रेग्नेंट हो गई तो युवक ने उसे दवाएं देकर उसका एबॉर्शन करा दिया। दो साल बाद युवक शादी से मुकर गया तो युवती ने घटना की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती ने 05 जून को महिला थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो वर्ष पूर्व 05 मार्च 2022 को लव कुशवाहा, निवासी वाड्रफनगर, बलरामपुर ने उसे अपने किराए के कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। लव कुशवाहा से उसकी पहचान पहले से थी। इसके बाद वह दो सालों तक पीड़िता को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा।

एबॉर्शन कराया, अब शादी से मुकरा
दैहिक शोषण के कारण पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई तो युवक ने उसे दवाएं देकर उसका एबॉर्शन करा दिया। इसके बाद भी युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा। 12 मई को उसने युवती से शादी से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर युवती ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376 (2-ढ ), 313 का अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस टीम ने मामले में आरोपी लव कुशवाहा (24) निवासी मिथलापुर, वाड्रफनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी एसआई सुनीता भारद्वाज, एएसआई शोभा खन्ना, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, प्रधान आरक्षक भोलानाथ सिंह, महिला आरक्षक दिव्या एक्का, आरक्षक कुलदीप तिग्गा, ओमप्रकाश रवि, इंद्र प्रसाद, सुभाष पैकरा शामिल रहे।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories