Tuesday, November 4, 2025

              CG: शादी समारोह से लौटते वक्त 30 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप… हादसे में 40 लोग घायल, 11 की हालत गंभीर

              जशपुर: जिले में गुरुवार देर रात मैना घाट पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए बगीचा और कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, कालिया गांव के रहने वाले 40 लोग पिकअप में सवार होकर ग्राम छिछली एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे। गुरुवार को सभी वहां से लौट रहे थे। उनकी पिकअप मैना घाट पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

              घायलों को इलाज के लिए कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

              घायलों को इलाज के लिए कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

              11 लोग गंभीर रूप से घायल

              हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। सभी का यहां प्राथमिक इलाज किया गया। इनमें से गंभीर रूप से 11 घायल लोगों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया।

              कुछ घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है।

              कुछ घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है।

              3 घायलों को अंबिकापुर भेजने की तैयारी

              3 घायलों की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री निवास ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को तत्काल घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जिला प्रशासन करवा रहा है।

              11 घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें से 3 को अंबिकापुर भेजे जाने की तैयारी है।

              11 घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें से 3 को अंबिकापुर भेजे जाने की तैयारी है।

              पुलिस ने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। घायलों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 : छात्राओं ने देखा विकसित राज्य का रोडमैप

                              रायपुर: राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी...

                              रायपुर : एस.जे. हेल्थ केयर हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

                              नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन का मामलारायपुर: नर्सिंग होम...

                              Related Articles

                              Popular Categories