Thursday, July 3, 2025

CG: मलेशियाई नोटों की जगह थमाया कागज के टुकड़े… ज्यादा मुनाफे का लालच देकर व्यापारी से साढ़े 3 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार

भिलाई: दुर्ग पुलिस ने व्यापारी से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को मलेशियाई नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 लाख 50 हजार रुपये कैश और मलेशियाई नोट मिले हैं। आरोपी विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपये में बदलने का लालच देकर झांसे में लेते थे।

एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि जैन मंदिर भिलाई निवासी राजू जैन ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि भिलाई 3 में उसकी कपड़े की दुकान है। दुकान में अब्दुल रफ खान, सांईफुल और आकाश मलिक आया। उन्होंने कपड़ा खरीदा और 50 रुपए का मलेशियन नोट दिखाकर कहा कि इस 50 रुपए को भारतीय मुद्रा में बदलने पर 800 रुपये मिलेगा।

मामले का खुलासा करते एएसपी दुर्ग और जब्त विदेशी नोट।

मामले का खुलासा करते एएसपी दुर्ग और जब्त विदेशी नोट।

मलेशियन नोट के लिए दिए साढ़े 3 लाख रुपए

राजू जैन इसके लिए राजी हो गया। आरोपियों ने बताया कि उनके पास 1660 मलेशियन नोट हैं। इसके एवज में व्यापारी ने 3 लाख 50 हजार रुपए उन्हें दे दिया। बदले में नोटों से भरा बैग लेकर व्यापारी अपने घर चला आया।

जब्त किए गए मलेशियन नोट।

जब्त किए गए मलेशियन नोट।

मलेशियन नोट की जगह थमा दिया कागज के टुकड़े

घर पहुंचकर व्यापारी ने बैग खोला तो ऊपर कुछ मलेशियन नोट निकले और नीचे नोटों की साइज में कटे हुए कागज से टुकड़े मिले। ठगे जाने का एहसास होने के बाद सुपेला थाने में शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img