RAIPUR: रायपुर की पुरानी बस्ती इलाके में पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मकान के अंदर बैठकर बेखौफ होकर जुआ खेल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने रेड मारकर इन्हें पकड़ लिया।
पुरानी बस्ती थाना पुलिस को सूचना मिली कि बंधवापारा के मकान में कुछ लोग इक्कठे होकर पैसों का दांव लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने इस घर को चारों तरफ से घेर लिया। फिर रेड मारकर मौकें से 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 70 हजार का माल जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी
इस रेड में नारायण देवांगन, राकेश शाह,शाहिद अली,शिवम गोस्वामी, राजेश सोनी,मकरद टकिवाले, राजू यादव, सज्जाद खान, कुलदीप वाघमार,हितेश जगत, विक्की शाह गिरफ्तार हुए है। इसके खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
4 दिनों पहले भी 18 जुआरी हुए थे गिरफ्तार
24 सितंबर को भी गंज पुलिस और सरस्वती नगर पुलिस ने भी अलग-अलग जगहों पर रेड मारी थी। जिसमें एक ट्रांसपोर्ट गैरेज से 11 जुआरी और सरस्वती नगर के पास तालाब किनारे से 5 जुआरी को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 2 लाख के करीब जब्त किए गए थे।