Thursday, July 3, 2025

CG: प्रधानमंत्री जनमन योजना, 15 जनवरी को कसडोल में होगा मेगा इवेंट का आयोजन…

  • ’प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे संबोधित’
  • ’कमार जनजाति के 18 हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही मिलेगा विभिन्न सुविधाओं का लाभ’

रायपुर: जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार 15 जनवरी को वर्चुअल के माध्यम से पीएम जनमन के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सभागार में पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में आज कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन के सफल क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग चयनित हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गये है। इनमें अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को प्रोटोकॉल एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को स्टैंडिज, बैकड्राप टेंट सहित अन्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को मंच निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण को ध्वनि, प्रकाश, मंच सज्जा, एलईडी डिजिटल स्क्रीन, जनरेटर, विद्युत विभाग के निर्बाध विद्युत व्यवस्था, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ऑनलाइन कनेक्टिविटी, कृषि एवं कृषि विज्ञान केन्द्र को प्रधानमंत्री किसान योजना, उद्यानिकी को मंच की साज सज्जा एवं पुष्प व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी सोमवार को दोपहर 11.30 बजे से होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर के सांसद श्री गुहा राम अजगले, लोकसभा क्षेत्र रायपुर के सांसद श्री सुनील सोनी, भाटापारा विधायक श्री इंद्र कुमार साव, कसडोल विधायक श्री संदीप साहू, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सिद्धांत मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलूचंदन साहू, कमार समाज जिला अध्यक्ष, श्री तीज राम कमार की उपस्थिति में संपन्न होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री लोकेश पटेल ने बताया कि कसडोल विकासखंड के 2 ग्राम पंचायतों बल्दाकछार एवं औवराई में कमार जनजाति के लगभग 30 परिवार निवासरत है इनकी कुल जनसंख्या 195 है। मेगा इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं- टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड आजीविका के साधनों आदि के बारे में जानकारी देंगे और 18 हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। 124 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड, 18 हितग्राहियों को पक्के आवास, 8 किसानों को किसान सम्मान निधि,3 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 2 हितग्राहियों को कृषि उपकरण, 5 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अन्य योजना सहित जाति प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया जाएगा। मेगा इवेंट में सभी कमार बसाहटों के हितग्राही, समाज प्रमुख, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और जिला प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है की भारत सरकार द्वारा चिन्हित विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) की शुरूआत की गई है। पीएम जनमन योजना के तहत 9 केंद्रीय मंत्रालयों की मौजूदा योजनाओं के माध्यम से अगले 3 साल में 11 गतिविधियों के अंतर्गत उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान किया जाना है। इस कार्ययोजना में पक्के मकान, संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाइल-चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वन धन केंद्र की स्थापना, बहुद्देशिय केन्द्र निर्माण, विद्युतीकरण प्रकाश व्यवस्था ग्रिड प्रणाली,मोबाइल टावर की स्थापना,कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है,इसके अतिरिक्त शत प्रतिशत आधार कार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, जन-धन खाता, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृ अभियान, राष्ट्रीय डायलिसिस, सिकलसेल रोग उन्मूलन, किसान सम्मान निधि,किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा पेंशन का भी लाभ दिया जाना है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img