Thursday, December 4, 2025

              CG: राज्यपाल के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू…

              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन के 23 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में बैठक सम्पन्न हुई।  मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राज्यपाल के आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया।

              बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम, शपथ ग्रहण समारोह में सम्मानीय अतिथियों की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव राज्यपाल श्री अमृत खलखो, सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.डी. सिंह, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रसन्ना आर., सचिव राजस्व श्री एन.एन.एक्का, कमिश्नर रायपुर श्री यशवंत कुमार, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, आईजी रायपुर श्री अजय यादव, आयुक्त नगर निगम श्री मयंक चतुर्वेदी सहित जनसम्पर्क, लोक निर्माण और अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।


                              Hot this week

                              रायपुर : मनेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और मजबूत

                              नवंबर में 577 मरीजों को मिला गुणवत्तापूर्ण उपचाररायपुर: राज्य...

                              KORBA : पोड़ी उपरोड़ा में वाटरशेड महोत्सव का किया गया आयोजन

                              कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के पीएमकेएसवाय-वाटरशेड पोड़ी उपरोड़ा...

                              Related Articles

                              Popular Categories