Tuesday, December 30, 2025

              CG: कला-जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार…

              नारायणपुर: राज्य शासन द्वारा प्रदेश सहित जिले मे अनेक जन कल्याणकारी और लाभार्थी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं और उसका लाभ लोगांे को मिल रहा है। इन जन कल्याण योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले और उसे सभी योजनाओ की जानकारी भी हो इसके लिए जिले में कलाजत्था के माध्यम से गांवों मे प्रचार प्रसार किया जा रहा है और स्थानीय भाषा में लोगों को समझाया और बताया जा रहा है। इसी कड़ी मे नारायणपुर जिले के ग्राम नयानार, रेमावण्ड और कुलनार मे कलाजत्था द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।

              शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत स्थापित गौठान और उससे होने वाले फायदों के बारें में ग्रामीणों को बताया गया। इस योजना से ग्रामीण विभिन्न गतिविधियों से जुड़ कर लाभ उठा रहे है और अर्थिक रूप से सश्क्त हो रहे है। इसी तरह हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् ग्रामीणों को जहां एक ओर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता हैं वहीं दूसरी ओर उनको बिमारियों से बचाव के उपाय बताये जाते है तथा उपचार हेतु दवाईयां भी दी जाती है। इन योजनओं का लाभ उठाने के लिए कलाजत्था के कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रेरित किया। इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मसाहती सर्वे, धनवंतरी जेेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, दाई दीदी क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, वनाधिकार अधिनियम क्रियान्वयन, स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल योजना, वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, हाफ बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजनाओं आदि का प्रचार प्रसार किया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories