रायगढ़: जिले में गुरुवार देर शाम पिता ने बेटी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटी मोबाइल पर काफी देर से बात कर रही थी। इसे लेकर पिता श्याम कुमार राठिया ने टोका, तो वो नहीं मानी। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो उसने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया।
सिर पर गहरी चोट के कारण खून ज्यादा बह गया और 21 साल की बाहरतीन की मौत हो गई। गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे की इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र के धौंराभांठा का है।
रायगढ़ में बेटी की हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया।
पड़ोस वाली महिला को बताई हत्या की बात
आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करने की बात पड़ोस में रहने वाली महिला को फोन कर बताई। महिला ने आनन-फानन में मृत युवती के चाचा सुरतलाल राठिया को सारी बातें बताई। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था।
युवती के चाचा ने पुलिस को दी जानकारी
परिजनों ने दरवाजे को खोलकर अंदर देखा तो सोफे पर खून से लथपथ बाहरतीन की लाश पड़ी हुई थी। उसके बगल में आरोपी श्यामलाल कुमार राठिया भी बैठा था। चाचा सुरतलाल ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घर के अंदर सोफे पर बाहरतीन की लाश पड़ी हुई थी।
15 दिनों से घर में ही था आरोपी पिता
तमनार टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। सालभर से वह ग्राम देवगांव, तमनार के गांव में रह रहा था। 2 सप्ताह पहले ही वह घर आया था। वहीं बाहरतीन चाचा के साथ ही रहकर आसपास के घरों में काम करती थी। इसी बीच आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
(Bureau Chief, Korba)