RAIPUR: राजधानी रायपुर के गली-मोहल्लों में चल रहे केपीएस किड्स स्कूलों की मान्यता पर विवाद लगातार जारी है। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि केपीएस किड्स स्कूलों की मान्यता को लेकर शिकायत मिली थी। जांच के बाद पता चला कि 16 में से सिर्फ 2 स्कूलों को ही मान्यता मिली हुई है। अन्य के पास मान्यता नहीं है।
DEO ने बताया कि इस संबंध में हमने KPS प्रबंधन से जवाब मांगा, तो उन्होंने कहा कि इन स्कूलों का हमसे कोई संबंध नहीं है। इसके बाद हमने इन स्कूलों को नोटिस दिया है। हम इन स्कूलों की जांच करवा रहे हैं। अगर स्कूलों में क्लास वन की पढ़ाई हो रही है, तो ऐसे स्कूलों की मान्यता जरूरी है।
आरोप है कि KPS के कई किड्स एकेडमी स्कूलों को मान्यता नहीं है।
सयुंक्त संचालक के पास पहुंची थी शिकायत
इस मामले में लोक शिक्षण शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक के पास शिकायत पहुंची थी। उन्होंने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को इन स्कूलों की मान्यता को लेकर जांच के निर्देश दिए थे। इसी जांच के दौरान केपीएस प्रबंधन से जवाब मांगा गया था।
चर्चा है कि KPS स्कूल के कई ब्रांच को लेकर शिकायत की है। जिसमें आरोप है कि KPS के कई किड्स एकेडमी स्कूलों को मान्यता नही है। वहां बड़ी संख्या में बच्चों को एडमिशन दिया गया है। इसके अलावा स्कूलों को मनमाने तरीके से गलियों में किराए के घरों में चलाया जा रहा है। जो नियमों के विरूद्ध है। इस शिकायत में ब्रांच के नाम भी सौंपे गए है।
KPS मैनेजमेंट के ही हैं स्कूल
इस मामले में शिकायतकर्ता विकास तिवारी का कहना है कि केपीएस स्कूल समूह के अध्यक्ष मदन मोहन त्रिपाठी अपने रिश्तेदारों को बचा रहे हैं। गैर मान्यता वाले केपीएस स्कूल त्रिपाठी परिवार के ही परिजन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी केपीएस की गैर मान्यता वाले स्कूलों में विभाग की रोक के बाद भी नये सत्र में एडमिशन लिया जा रहा है, जो गलत है। इसके अलावा शिक्षा विभाग जानबूझकर धीमी गति से जांच कर रहा है।
इस प्रदर्शन के दौरान हंगामा होने पर पुलिस को बीचबचाव करना पड़ा था।
यूथ कांग्रेस भी कर चुका है प्रदर्शन
केपीएस स्कूलों की मान्यता के खिलाफ बीते दिनों यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने भी जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान हंगामा होने पर पुलिस को बीचबचाव करना पड़ा था।
युवा कांग्रेस और NSUI की मांगें
- KPS के त्रिपाठी परिवार की ओर से संचालित गैर मान्यता वाले किराए के घरों में चल रहे स्कूल बंद हों।
- इनमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को तत्काल KPS के मान्यता वाले डुंडा स्कूल, सरोना स्कूल, तुलसी बाराडेरा स्कूल, तेंदुआ स्कूल में शिफ्ट किया जाए।
- गैर मान्यता वाले KPS स्कूल के बच्चों की वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा मान्यता प्राप्त स्कूलों में हों।
- KPS गैर मान्यता वाले गली-कूचों के स्कूलों में RTE के छात्र-छात्राओ की संख्या की जानकारी दी जाए।
(Bureau Chief, Korba)