सरगुजा: जिले में किशोरी को अकेली पाकर घर आए युवक ने उससे रेप किया। आरोपी युवक किशोरी का पूर्व परिचित है। पहले भी उसके घर आ चुका था। किशोरी ने 25 दिनों बाद घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 09 मार्च 2024 को सीतापुर थानाक्षेत्र में 17 वर्षीय पूर्व परिचित किशोरी के घर पत्थलगांव, शिवपुर निवासी युवक विशाल नटराज दोपहर करीब तीन बजे पहुंचा था। पूर्व से किशोरी की जान पहचान थी। पहले भी वह उसके घर आ चुका था। किशोरी को घर में अकेली पाकर विशाल नटराज ने उसके साथ रेप किया और भाग निकला।
25 दिनों बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद किशोरी सहमीं हुई थी। उसने शर्म और बदनामी के डर से घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। परिजनों द्वारा पूछताछ में किशोरी ने घटना की जानकारी दी और घटना की रिपोर्ट 04 मार्च को सीतापुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 450, 376 एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
सीतापुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल नटराज (20) को थाना पत्थलगांव पुलिस की मदद से गृहग्राम शिवपुर थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में एएसआई सउनि शशिप्रभा दास, आरक्षक पवन गुलेरी, धनकेश्वर यादव एवं सूरजबलि की टीम सक्रिय रही।
(Bureau Chief, Korba)