Friday, January 9, 2026

              CG: रिटायर्ड फौजी की हत्या… सड़क किनारे पेड़ के नीचे मिला शव, सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान

              बलरामपुर: जिले के ग्राम करमडीहा में शुक्रवार सुबह रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई। जवान वाड्रफनगर-रामानुजगंज मुख्यमार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। उसके सिर पर धारदार हथियार से तीन बार वार किया गया है। बसंतपुर पुलिस टीम शव को पीएम के लिए वाड्रफनगर लेकर पहुंची है।

              करीब दो वर्ष पहले फौज की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद देव कुमार निर्मलकर (45) अपने गृहग्राम करमडीहा में रह रहे थे। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे वे सुबह टहलने निकले थे। करीब एक घंटे बाद उनका खून से लथपथ शव मुख्यमार्ग पर पड़े होने की जानकारी लोगों से उनके परिजनों को मिली।

              घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़।

              घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़।

              सड़क किनारे पड़ा मिला शव

              सूचना पर बसंतपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देव कुमार निर्मलकर का शव मुख्यमार्ग पर एक पेड़ के पास पड़ा मिला। सिर पर गहरे घाव के तीन निशान मिले हैं। घटना की सूचना पर वाड्रफनगर एसडीओपी रामवतार ध्रुव के साथ बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और पीएम के लिए लेकर वाड्रफनगर पहुंच गई। घटना को लेकर परिजन कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं।

              गांव में खोली थी दुकान, आपसी रंजिश की आशंका

              देव कुमार निर्मलकर ने फौज से रिटायर होने के बाद गृहग्राम करमडीहा में श्रृंगार स्टोर खोला था। वे वॉलीबाल के अच्छे प्लेयर थे। इस कारण युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी। प्राथमिक जांच में गांव में आपसी विवाद की जानकारी मिली है, जिसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

              एसपी घटनास्थल के लिए रवाना

              बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि देवकुमार निर्मलकर वर्ष 2021 में फौज से रिटायर हुए थे और गांव में ही रह रहे थे। एसडीओपी एवं बसंतपुर पुलिस टीम मौके पर है। वे घटनास्थल पहुंच रहे हैं। पुलिस जांच में कई बिंदु सामने आ रहे हैं, जिसपर पड़ताल की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                              कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति, पारदर्शिता और समयबद्ध निराकरण के...

                              रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आईडीसी की बैठक सम्पन्न

                              रायपुर: वन मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में...

                              रायपुर : हिंसा नहीं, विकास बनेगा सुकमा की नई पहचान – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

                              सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील ग्राम जगरगुंडा पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories