Tuesday, September 16, 2025

CG: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक…

  • समय सीमा के भीतर जल्द से जल्द हो प्रकरणों का निराकरण पूर्ण करें, शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों को मिले लाभ- श्री अग्रवाल

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जिला प्रवास के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री पी एस ध्रुव ने श्री अग्रवाल को नवीन जिले की सामान्य जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।

बैठक में ऑनलाइन नामांतरण पंजी, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों, व्यपवर्तन, नक्शा आबंटन के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए शासकीय योजनाओं का आमजन को लाभ देने कहा। इस दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों की जानकरी ली तथा लोक सेवा गारंटी के लंबित आवेदनो को समय सीमा में निराकृत करने कहा।इसी प्रकार नजूल पट्टों की जानकारी लेते हुए श्री अग्रवाल ने भू स्वामियों को लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान वन अधिकार पत्र वितरण, आर बी सी 6-4 के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत श्री गुलाब कमरो, संचालक, सीजीएमएससी एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, नगरपालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, कलेक्टर श्री पी एस ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिधि सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : साइक्लोथॉन टूर दे बलौदा का आयोजन 28 सितंबर को

                                    आयोजन का पोस्टर किया गया लांच, प्रतियोगिता में पंजीयन...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories