Sunday, February 2, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : सड़क हादसे के आरोपी की पिटाई से मौत, बच्चे को...

                  CG : सड़क हादसे के आरोपी की पिटाई से मौत, बच्चे को बचाने महिला से टकराई बाइक, परिजनों ने लात-घूंसों से जमकर पिटा; इलाज के दौरान हुई मौत

                  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के बसंतपुर में रोड में टहल रही एक महिला से बाइक सवार टकरा गया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अब व्यक्ति के परिजनों ने पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मामला पेंड्रा थाने क्षेत्र का है।

                  प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गुरुवार 9 मई की शाम महिलाएं रोड में टहल रही थी। इसी दौरान रामा पनिका ​​​​​​पेंड्रा से घर आमांडांड अपने बाइक से जा रहा था। तभी एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में युवक रामा की बाइक अनियंत्रित होकर महिला से टकरा गई। इसके कारण महिला को चोट लगी और लोगों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

                  लात-घूंसों​​​​​​​ से बाइक सवार की पिटाई की

                  महिला के परिजन जगजीत साहू, दुर्गा प्रसाद साहू और घर की महिला सदस्यों ने एक राय होकर बाइक सवार रामा पनिका को बेरहमी से मारने लगे। लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर परिजनों ने किसी की नही सुनी और लात-घूंसों​​​​​​​ से बाइक सवार की पिटाई कर दी, जिससे बाइक सवार युवक बदहवास हो गया।

                  हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में हुई मौत

                  वहीं जानकारी लगने पर बाइक सवार के परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए और एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल रामा को जिला अस्पताल लेकर गए। उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। परिजन घायल रामा को लेकर बिलासपुर सिम्स पहुंचे जहां इलाज के दौरान शरीर में गंभीर चोटें लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।

                  मौत की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने पेंड्रा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करया। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मौत होने के बाद पिटाई करने वाले आरोपी साक्ष्य मिटाने में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई में जुट गई है।

                  घर में अकेला कमाने वाला था युवक

                  रामा अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। वह रोजी दिहाड़ी कर अपने परिवार को चलाता था। रामा की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है।रामा का 10 साल का बच्चा है, जो युवक के बुजुर्ग माता-पिता के पास रहता है और अब उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular