Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: एक्सिस बैंक में 5 करोड़ की डकैती... रायगढ़ में मैनेजर को...

              CG: एक्सिस बैंक में 5 करोड़ की डकैती… रायगढ़ में मैनेजर को चाकू मारकर रकम ले उड़े, 7 से 8 की संख्या में थे बदमाश

              रायगढ़: शहर के एक्सिस बैंक में मैनेजर को चाकू मारकर 5 करोड़ से ज्यादा की डकैती की गई है। ढिमरापुर रोड पर स्थित बैंक में बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे थे। आज सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

              एसपी सदानंद कुमार के मुताबिक लुटेरे 7 से 8 की संख्या में आए थे। पहले बाइक से कुछ आरोपियों ने इलाके और बैंक की रेकी की थी। ​फिर कुछ आरोपी कार से पहुंचे थे। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई है।

              बैंक के बाहर खड़ी कार के पास मौजूद आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

              बैंक के बाहर खड़ी कार के पास मौजूद आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

              पुलिस के मुताबिक सुबह 9 बजे बैंक खुलते ही घटना को अंजाम दिया गया। उस वक्त सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं थे। आरोपियों ने मैनेजर के पैर के पास 2 से 3 जगहों पर चाकू से वार किया है। प्राथमिक उपचार लेने के बाद बैंक मैनेजर के साथ डीआईजी और एसपी पूछताछ कर रहे हैं।

              बैंक के अंदर ग्राहकों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस।

              बैंक के अंदर ग्राहकों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस।

              सूत्रों के मुताबिक खरसिया रोड के आसपास लावारिस हालत में मोटरसाइकिल ​मिली है। पुलिस बाइक बरामद कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

              वारदात के बाद इसी बाइक पर बैग रखकर भाग निकले बदमाश।

              वारदात के बाद इसी बाइक पर बैग रखकर भाग निकले बदमाश।

              हेलमेट पहने बदमाश हथियार लेकर बैंक के अंदर दाखिल होकर कर्मचारी पर कट्टा अड़ा दिया। उनसे मारपीट भी की, फिर उन्हें अंदर की ओर ले जाते कैमरे में नजर आ रहे हैं।

              बैंक के अंदर दाखिल होकर बदमाश ने कर्मचारी पर कट्टा अड़ाया।

              बैंक के अंदर दाखिल होकर बदमाश ने कर्मचारी पर कट्टा अड़ाया।

              डीआईजी रामगोपाल वर्मा के मुताबिक बिलासपुर से फोरेंसिक की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें भी इसकी तफ्तीश कर रही है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular