Thursday, November 13, 2025

              CG: रायपुर में SUV से साढ़े 33 लाख कैश जब्त… दुर्ग के व्यापारी के बैग से ​मिली रकम, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

              RAIPUR: रायपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग के व्यापारी लालचंद खत्री की SUV कार से करीब साढ़े 33 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। रुपयों के बारे में कोई वैध डाक्यूमेंट नहीं दिखाने पर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई। पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

              आमानाका पुलिस थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बैरिकेडिंग और पैदल पैट्रोलिंग कर चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार की शाम कुम्हारी टोल नाका चन्दनडीह के करीब पुलिस को वाहनों की जांच के दौरान ये सफलता मिली है।

              व्यक्ति के पास करीब 33 लाख 50 हजार रुपये मौजूद थे।

              व्यक्ति के पास करीब 33 लाख 50 हजार रुपये मौजूद थे।

              पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

              जब पुलिस ने व्यापारी से इन रुपयों के बारे में पूछा तो पहले तो वो गोलमटोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। उसके पास इन पैसों को लेकर कोई वैध डॉक्यूमेंट्स भी मौजूद नहीं थे। तो पुलिस ने इन रुपयों को जब्त कर लिया।

              2 व्यक्तियों से भी साढ़े 5 लाख भी जब्त

              20 अक्टूबर को देवेंद्र नगर पुलिस ने भी सिटी सेंटर मॉल के सामने वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया गाड़ी में जा रहे दो व्यक्तियों को रोक कर उनसे पूछताछ की। उन्होंने खुद का जितेन्द्र साहू एवं केशव राम सिन्हा नाम बताया। जब पुलिस ने इन व्यक्तियों के पास मौजूद बैक की जांच की तो उसमें 5 लाख 87 हजार 300 रूपये नगद मौजूद थे। पुलिस ने भी इन रुपयों को भी जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी।

              सड़कों पर फिक्स चेकिंग पॉइंट से निगरानी

              आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कई अभियान चला रही है। साथ ही आचार संहिता का पालन करवाने के लिए रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले के आला अफसरों को कई निर्देश भी दिए है। जिसमें फिक्स चेकिंग पाईंट लगाने के साथ ही पैदल पेट्रोलिंग करना शामिल है।

              जिसके तहत सभी प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब ले जाते, चुनाव से संबंधित वस्तुएं सहित अन्य संदिग्ध चीजों को चेकिंग के दौरान जब्त करना। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और उनकी निगरानी करना शामिल है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पृथ्वी निषाद को मिली नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

                              दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहलरायपुर: दिव्यांगजनों के...

                              रायपुर : सफलता के लिए निरंतरता चाहिए : कोई भी पथ आसान नहीं होता, आसान बनाना पड़ता है

                              ‘प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम में युवाओं को दिया गया मार्गदर्शनरायपुर:...

                              रायपुर : एसआईआर : करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण...

                              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

                              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी...

                              Related Articles

                              Popular Categories