Wednesday, October 8, 2025

CG: रायपुर की सड़कों पर महीनों भटक रहे रुपेश देवांगन भी अब अपने पैरों से अपना घर जा सकेगा

  • कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जन चौपाल के दौरान रुपेश देवांगन को उनका आधार कार्ड दिया गया

रायपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जन चौपाल के दौरान श्री रुपेश देवांगन को उनका आधार कार्ड सौपा। श्री देवांगन जो एक वर्ष पूर्व रायपुर के सड़कों पर बदहवांस हालात में भटक रहे थे, जिनको रायपुर के “अपना घर आश्रम” के वालंटियर्स द्वारा आश्रम लाया गया जहा उनका बेहतर सेवा और देख भाल किया जा रहा है। श्री र देवांगन जिनका दोनो पैर नहीं है, उनको कृत्रिम पैर लगवाने की पहल चल रही है जिसके लिये श्री देवांगन का आधार कार्ड की आवश्यकता थी।  श्री देवांगन के आधार कार्ड के बारे में जानकारी लेने कलेक्टर जन चौपाल ले जाया गया, जहां कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से मिलकर श्री रुपेश देवांगन के बारे में जानकारी देते हुए मदद के लिए निवेदन किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश से श्री रुपेश का आज आधार निकलवाया गया एवं कलेक्टर के द्वारा श्री रुपेश को आधार कार्ड सौंपा गया। अब रूपेश देवांगन का आधार प्राप्त होने से उनका मूल निवास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सका है। अपना घर आश्रम और ज़िला प्रशासन श्री रुपेश देवांगन के परिवार से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। जैसा कि श्री देवांगन के आधार से जानकारी प्राप्त हुई वह गणेश चौक चाटीडीह बिलासपुर का निवाशी है जो दोनो पैर से दिव्यांग है। आगे अब श्री रुपेश को कृत्रिम पैर लगवाने की प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। उसके बाद श्री रुपेश देवांगन अपने घर अब अपने पैरों से चलकर जा सकेगा ।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    रायपुर : उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 25.94 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कांकेर  जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories