Thursday, July 3, 2025

CG: रेत माफियाओं ने श्मशान तक की खुदाई… अवैध उत्खनन के चक्कर में गड़े मुर्दे उखाड़े, ग्रामीणों में आक्रोश, खनिज विभाग जांच के लिए पहुंची

कांकेर: जिले के दुधावां गांव में महानदी में धड़ल्ले से रेत की अवैध खुदाई हो रही है। रेत तस्करों ने नदी किनारे श्मशान घाट तक खुदाई कर दी, जिसके कारण शवों के कंकाल बाहर निकल आए। इन कंकालों और हड्डियों को देखकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मामला नरहरपुर थाना अंतर्गत दुधावा चौकी का है।

मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने खनिज विभाग को मौके पर जांच के लिए भेजा है। बता दें कि बारिश के मौसम में 10 जून से 15 सितंबर तक रेत का उत्खनन करना प्रतिबंधित रहता है। इसके बाद भी नदी के किनारे से रेत तस्कर खुलेआम जेसीबी मशीन लगाकर इसकी अवैध खुदाई कर रहे हैं।

ग्राम दुधावां में श्मशान तक कर दी गई अवैध खुदाई, बाहर निकल आए शवों के अवशेष।

ग्राम दुधावां में श्मशान तक कर दी गई अवैध खुदाई, बाहर निकल आए शवों के अवशेष।

तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि नदी के किनारे से उसकी कटाई कर दूसरी जमीन तक पहुंच गए और श्मशान घाट की खुदाई कर डाली। जिसकी वजह से वहां दफ्न शव के अवशेष बाहर आ गए।

कांकेर जिले के दुधावां गांव में महानदी में धड़ल्ले से रेत की अवैध खुदाई हो रही है।

कांकेर जिले के दुधावां गांव में महानदी में धड़ल्ले से रेत की अवैध खुदाई हो रही है।

आसपास के गांववालों ने इस पर कड़ा विरोध जताया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।


                              Hot this week

                              उप मुख्यमंत्री ने किया ईरकभट्टी प्राथमिक शाला का निरीक्षण

                              विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद, बच्चों को पढ़ने के लिए...

                              रायपुर : विद्यार्थियों की बढ़ेगी पहचान, नियमित शिक्षक से पढ़ाई हुई आसान

                              युक्ति युक्तकरण से सुदूरवर्ती गाँव सांचरबहार के शिक्षकविहीन स्कूल को...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img