Monday, December 29, 2025

              CG: एनटीपीसी सीपत में सावन उत्सव “तीज महोत्सव” का आयोजन…

              बिलासपुर/सीपत (BCC NEWS 24): संगवारी महिला समिति, एनटीपीसी सीपत द्वारा सावन उत्सव “तीज महोत्सव” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती सी पद्मजा, अध्यक्षा, अर्पिता महिला समिति, रायपुर, एवं श्रीमती मधुमती राव, अध्यक्षा मैत्री महिला समिति कोरबा सम्मिलित हुईं। समिति की सदस्याओं ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा तिलक लगाकर किया। तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

              कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव, संगवारी महिला समिति ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्याओं का हार्दिक स्वागत किया। तत्पश्चात् समिति के सदस्याओं द्वारा सुमधुर गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस समारोह में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक वेशभूषा पहनकर बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्याओं ने सावन गीतों के साथ झुलों का भरपूर आनंद लिया।

              तीज कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ा। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने श्रीमती शिखा कुमार को तीज क्वीन घोषित किया जबकि श्रीमती निशा गुप्ता प्रथम उपविजेता तथा श्रीमती तमरेकर द्वितीय उप-विजेता रही।

              इस अवसर पर श्रीमती अर्चना पुजारी, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति ने अपने समिति के सभी सदस्याओं को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान संगवारी महिला समिति के सभी सदस्याएं तथा मैत्री महिला समिति कोरबा की समिति सदस्या भी उपस्थित रही| 


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : राजधानी दिल्ली में साहित्यिक परिचर्चा, विनोद कुमार शुक्ल को किया याद

                              साहित्यकारों से साहित्य उत्सवों की प्रासंगिकता पर भी संवादरायपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories