भिलाई: छत्तीसगढ़ के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत एक स्कूटर सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। स्कूटर सवार गनियारी स्थित मुर्गी फार्म में दाना डालकर भिलाई अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में CIMT कॉलेज के पास उसे एक मैजिक वाहन चालक ने टक्कर मार दी। भिलाई तीन पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय मोहम्मद हासिम छावनी कैंप 2 का रहने वाला है। गनियारी के पास मुर्गी फार्म में काम करता है। शाम 5.45 बजे के करीब वह घर लौट रहा था। इस दौरान CIMT कॉलेज के पास पहुंचते ही सोमनी से गनियारी की तरफ जा रहे टाटा मैजिक वाहन CG 07CC 2912 को विजय यादव पिता सुरेश कुमार यादव ने स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोहम्मद हासिम को काफी चोटें आई। उसे जब तक अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपी चालक विजय यादव
आरोपी चालक गिरफ्तार
भिलाई तीन पुलिस ने आरोपी चालक विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर जामुल भिलाई का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर और मैजिक वाहन दोनों को जब्त कर लिया है।
मृतक के भाई व दोस्त अपने घर के पास खड़े हुए
भाइयों ने मां को नहीं दी जानकारी
मोहम्मद हासिम चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। वह एक गरीब परिवार से था। पिता सहित सभी भाई मेहनत मजदूरी करके जीवन चला रहे थे। फिलहाल शव को मरचुरी में रखवाया गया है। आज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में पीएम किया जाएगा।