BILASPUR: बिलासपुर में चलती स्कूटी में आग लग गई। शार्ट सर्किट से गाड़ी में धुआं उठा और देखते ही देखते आग लग गई। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और जाम की स्थिति बन गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
सोमवार की शाम सरकंडा में रहने वाला बागेश्वर धीवर अपनी मेस्ट्रो स्कूटी में किसी काम से निकला था। गाड़ी इंदिरा सेतु पुल पर पहुंची थी, तभी चाबी लगाने वाली जगह से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर उसने गाड़ी रोक दी। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही स्कूटी आग की लपटों से घिर गई।
स्कूटी के जलकर खाक होने के बाद सिर्फ ढांचा बचा था।
धू-धूकर जलकर खाक हुई गाड़ी
स्कूटी में आग लगते ही हड़कंप मच गया। बागेश्वर भी उसे देखकर दूर भाग खड़ा हुआ। देखते ही देखते स्कूटी धू-धूकर जलने लगी। आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। लेकिन, इससे पहले ही स्कूटी बुरी तरह जलकर खाक हो गई।
वाहनों की लगी कतार, वीडियो बनाते रहे लोग
जब यह हादसा हुआ, तब पुल के बीच में जलती स्कूटी को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई और वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान लोग जलती गाड़ी का वीडियो बनाते रहे। हादसे के चलते इंदिरा सेतु पर लंबा जाम लग गया।
आग लगने के बाद इंदिरा सेतु पुल पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया जा रहा है कि स्कूटी के सामने बैटरी के पास शार्ट सर्किट से चिंगारी उठी होगी, जिसके बाद वायरिंग जलने से धुआं उठा होगा। फिर अंदर ही अंदर आग तेज हो गई होगी। पेट्रोल वाहन होने की वजह से आग तेजी से भड़क गई और पूरी स्कूटी को चपेट में ले लिया।