गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देशन में ग्रामीण महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से आत्मनिर्भर बनाने कुशल ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद पंचायत मरवाही के 7 ग्राम पंचायतों- अंडी, लटकोनीखुर्द, सिलपहरी, नगवाही, नरौर, घनपुर एवं धोबहर का चयन किया गया है। प्रत्येक पंचायत से 3 महिलाओं को (फील्ड रिसोर्स पर्सन) चुना गया। इस तरह से 21 फील्ड रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन द्वारा 7 जनवरी से 13 जनवरी तक विभिन्न आजीविका गतिविधियों जैसे बकरी पालन, मुर्गी पालन, सीताफल प्रसंस्करण, अजोला उत्पादन, मशरूम उत्पादन, किचन गार्डन एवं जीवामृत उत्पादन के लिए दिया जा रहा है फील्ड रिसोर्स पर्सन महिलाओं को पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ डॉ. राहुल पाराशर द्वारा बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं अजोला उत्पादन के लिए, एनआरएलएम के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ऋषभ देव द्वारा मशरूम एवं जीवामृत उत्पादन के लिए, श्री दुर्गेश राठौर द्वारा किचन गार्डन और श्रीमती सुधा पुरी द्वारा सीताफल प्रसंस्करण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आई.सी.आई.सी. फाउण्डेशन से एग्जीक्यूटिव ट्रेनी श्री विविध दलाल, कम्युनिटी फैसिलिटेटर श्री आनंद परस्ते एवं श्री दिनेश जायसवाल की उपस्थिति में यह प्रशिक्षण 13 जनवरी तक चलेगा।