Sunday, January 12, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : 'छत्तीसगढ़ से गायब कर देंगे' बोलकर दामाद का सिर फोड़ा,...

              CG : ‘छत्तीसगढ़ से गायब कर देंगे’ बोलकर दामाद का सिर फोड़ा, डॉक्टर ससुर-साले ने की मारपीट, दामाद पर भी पैसे मांगने और कोहनी तोड़ने का आरोप

              RAIPUR: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साले-ससुर ने मिलकर दामाद का सिर फोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने दामाद को छत्तीसगढ़ से गायब कर देने की धमकी भी दी है। इस मामले में ससुर-साले ने भी दामाद पर पैसे मांगने और बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने इस मामलें में दामाद की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है।

              ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके का है। यहां बजाज स्काई हाइट्स में रहने वाले रंजन झा और उनकी पत्नी राशि ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाया कि 25 मार्च की रात रंजन का साला दिव्यांश विश्वकर्मा उनके घर आया। उसने अपनी बहन को होली के में घर क्यों नही आई कहा। फिर नाराज होकर हंगामा करते हुए बहन से मारपीट चालू कर दी।

              रंजन के घर की फर्श पर बिखरा खून।

              रंजन के घर की फर्श पर बिखरा खून।

              बीचबचाव करने पर जीजा को भी मारा

              इस दौरान रंजन जब अपने साले को मारपीट करने से रोकने लगे। तो दिव्यांश ने अपने जीजा पर भी लात घुसो से हमला कर दिया। इस दौरान रंजन की पत्नी राशि ने अपने मायके से पिता को फोन कर बुलाया। कुछ देर बाद उसके पिता डॉ. राजेश विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे। वे भी अपने बेटे का सपोर्ट करते हुए दामाद और बेटी से मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने दामाद को छत्तीसगढ़ से गायब कर देने की धमकी दी।

              घटना में साले और ससुर को भी काफी चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि दिव्यांश की कोहनी टूट गई।

              घटना में साले और ससुर को भी काफी चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि दिव्यांश की कोहनी टूट गई।

              ससुर ने कहा-कांच का जग मुझपर फोड़ा, कोहनी तोड़ी

              इस मामले में डॉ. राजेश विश्वकर्मा ने दामाद पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके दामाद रंजन को अपने बिजनेस के लिए पैसे चाहिए थे। वे हम पर पैसे देने का बेटी के माध्यम से दबाव बना रहे थे। जिसके लिए उसने मुझे और मेरे बेटे को व्हाट्सएप लोकेशन भेज कर घर पर बुलाया।

              बताया जा रहा है कि बेटी ने अपने भाई और पिता को घर पर बुलाया था।

              बताया जा रहा है कि बेटी ने अपने भाई और पिता को घर पर बुलाया था।

              घर पहुंचने के बाद उन्होंने कांच के जग से हमला कर दिया। जिससे वो भी लहूलुहान हो गए। इसके बाद रंजन दिव्यांश के छाती पर बैठकर उसे मारने लगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान दिव्यांश की कोहनी टूट गई। साथ ही उसके पिता को भी चोंटे आई है।

              टिकरापारा पुलिस में साले और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

              टिकरापारा पुलिस में साले और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

              एक पक्ष ने दर्ज कराई FIR, दूसरे की भी तैयारी

              इस मामले में रंजन झा की शिकायत के बाद टिकरापारा पुलिस में साले और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। घटना में साले और ससुर को भी काफी चोंटे आई है। आरोपी डॉ.राजेंद्र का कहना है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह भी दामाद के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे।

              टिकरापारा पुलिस ने इस मामलें में दामाद की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है।

              टिकरापारा पुलिस ने इस मामलें में दामाद की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular