Sunday, October 13, 2024




Homeछत्तीसगढ़CG: स्ट्राबेरी की खेती ने किसान लाल बहादुर को दी नई ऊर्जा...

CG: स्ट्राबेरी की खेती ने किसान लाल बहादुर को दी नई ऊर्जा…

अम्बिकापुर: सरगुजा जिले के किसान अब स्ट्राबेरी की खेती कर अतिरिक्त आय बढ़ाने की ओर कदम रख रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम भगवानपुर खुर्द के किसान श्री लाल बहादुर सिंह ने भी स्ट्राबेरी की खेती शुरू की और अच्छी आमदनी प्राप्त होने से इस खेती के लिए उनमें नई ऊर्जा भर दी है।

सरगुजा जिले के किसान अब स्ट्राबेरी की खेती

श्री लालबहादुर सिंह के पास खेती की जमीन की कुल रकबा 1.98 हेक्टेयर है। पहले परम्परागत खेती से बड़ी मुश्किल से इनका गुजारा होता था। उद्यानिकी विभाग के संपर्क में आकर इन्होनें खेती में नवाचार तथा आने वाली चुनौतियों को स्वीकारा और आय के नए अवसर पैदा किए, जिसका सुखद परिणाम आज सामने आ रहा है। कृषक ने उद्यान विभाग में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत सहायता प्राप्त कर 0.50 हेक्टेयर में स्ट्राबेरी की खेती शुरू की । अब तक उन्होंने लगभग 22 हजार रुपये का स्ट्राबेरी का विक्रय कर लिया है। जबकि अभी फलन का लगभग 3 माह शेष है। कृषक की माने तो उत्पादन और बढ़ेगा तथा मार्च तक वह 1 लाख 50 हजार रुपये से अधिक का स्ट्राबेरी बेच चुका होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular