Tuesday, November 4, 2025

              CG: टाटा एस ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती की मौत… सिर और चेहरे पर आई थी गंभीर चोट, इलाज के दौरान तोड़ा दम

              दुर्ग: जिले के रानीतराई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टाटा एस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवती दूर जा गिरी। उसके चेहरे और सिर में गहरी चोट आने से उसने दम तोड़ दिया। खर्रा से पाटन जाने वाले मार्ग में परतेली गुंडरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास एक टाटा एस वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी।

              लोगों ने डायल 112 की मदद से घायल को पाटन अस्पताल ले लाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की पहचान बरबसपुर गांव निवासी रंजना ठाकुर (22 साल) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद रानीतराई पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

              दुर्घटना स्थल पर खड़ा टाटा एस वाहन, व मौजूद भीड़

              दुर्घटना स्थल पर खड़ा टाटा एस वाहन, व मौजूद भीड़

              अंधा मोड़ होने से आए दिन हो रही दुर्घटना

              पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेली गुंडरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास एक अंधा मोड़ है। यहां विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को यह नहीं पता चल पाता कि सामने से कौन सा वाहन कितनी स्पीड से आ रहा है। इस अंधे मोड़ के चलते ये दुर्घटना हुई है। लोगों का कहना है कि मोड़ को ठीक किया जाना चाहिए। यहां आए दिन एक न एक दुर्घटना होती रहती है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories