Wednesday, September 17, 2025

CG: सड़क हादसे में टीचर की मौत… पति की भी हालत गंभीर, बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी थी जोरदार टक्कर

कांकेर: जिले में भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज भानुप्रतापपुर के अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका निर्मला उईके अपने पति यशवंत उइके के साथ अपने गांव कुहचे से किसी काम से केवंटी की तरफ आ रही थी, तभी आसुलखार गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सड़क पर गिरी हुई बाइक।

सड़क पर गिरी हुई बाइक।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए भानुप्रतापपुर पहुंचाया, जबकि मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

परिजन अस्पताल में रोते हुए।

परिजन अस्पताल में रोते हुए।

त्योहार के एक दिन पहले घर में पसरा मातम

होली के त्योहार के एक दिन पहले हुए इस हादसे से घर में मातम पसरा हुआ है। शिक्षिका के पति यशवंत उइके स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं, जिनकी पोस्टिंग केवंती में ही है।

सड़क हादसे ने ले ली महिला की जान।

सड़क हादसे ने ले ली महिला की जान।

कोरबा में भी हादसा: दो बाइक को कुचलते निकली ट्रक, 3 लोगों की मौत

कोरबा जिले में कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर सुतर्रा के पास भी मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो अलग-अलग बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों घायलों को कटघोरा के अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर 4 घंटे तक चक्कजाम कर दिया था।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories