Wednesday, July 16, 2025

CG: अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही…

  • राजस्व अमले ने नवागांव जैत में जब्त की 142 ट्राली डंप की हुई रेत

मुंगेली: आज विकासखण्ड लोरमी के नवागांव जैत में अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल ने बताया कि लोरमी क्षेत्र में अवैध रेत खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा नवागांव जैत के नदी में चल रहे अवैध खनन के बाद परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर सहित 142 ट्राली डंप रेत को जब्त किया गया है। जब्त रेत और ट्रेक्टरों को माइनिंग विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। जिनके द्वारा नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले में अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में  सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में शासन के नियमानुसार संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में यह कार्यवाही की गई।


                              Hot this week

                              KORBA : मेडिकल कालेज में नवजात शिशुओं के उपचार में नहीं आयेगी समस्या

                              एसएनसीयू में छह बिस्तर और बढ़ेंगे, वर्तमान में है...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img