कबीरधाम: जिले के पंडरिया ब्लॉक के वनांचल ग्राम कोदवागोड़ान में भालू देखा गया। भालू गांव में एक घर के आंगन तक पहुंच गया और बर्तन में रखे पानी को पीकर आसपास भोजन तलाश कर रहा था। घर वालों ने जैसे ही भालू को देखा तो दरवाजा बंद करके घर के अंदर छुप गए और भालू का वीडियो बनाने लगे। वहीं थोड़ी देर बाद भालू अपने आप ही जंगल की ओर चला गया।
बता दें की कबीरधाम जिले के पंडरिया और बोड़ला ब्लॉक के जंगलों से लगे गांव में भालू, तेंदुआ और हिरण आए दिन पानी-भोजन की तलाश में पहुंचते हैं। बीते दिनों एक मादा भालू कामठी गांव और उससे लगे हुए गांव में बार-बार देखी जा रही थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि यह वही भालू हो सकता है जो अब कोदवागोड़ान में देखा गया है।
इस मामले में वन विभाग के एसडीओ सुक्रयसिवन ने बताया की मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी। जानकारी मिलने के बाद फौरन वनकर्मियों को मौके पर भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वन विभाग की लापहरवाही के चलते जंगल में जानवरों को पीने का पानी और भोजन व्यवस्था नहीं होती। जिसके कारण भूखे-प्यासे वन्यप्राणी गांव और रहवासी इलाकों के ओर रुख करते हैं।
(Bureau Chief, Korba)