Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत... काम...

CG: बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत… काम से जा रहा था युवक, रास्ते में हुआ हादसा; ड्राइवर फरार

जांजगीर-चांपा: जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वह कहीं काम से जा रहा था। इसलिए वह बाइक से निकला था। मगर रास्ते में बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

यह हादसा पामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कचंदा निवासी अमित टंडन(27) किसी काम से अपने घर से पामगढ़ जा रहा था। वो भी यहां मेंऊभाटा के पास पहुंचा था। तभी यह हादसा हो गया है।

बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बस जो बिलासपुर से शिवरीनारायण की ओर जा रही थी वह काफी तेज रफ्तार में थी। ऐसे में सामने से जब बाइक चलाता हुआ युवक आया, तब बस नियंत्रित नहीं हो सकी और बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद बस और सवारी छोड़कर ड्राइवर भाग निकला।

उधर, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular