Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : बारात से वापस लौट रही बस पलटी... गाड़ी का कांच...

CG : बारात से वापस लौट रही बस पलटी… गाड़ी का कांच तोड़कर सभी को निकाला बाहर, 4 गंभीर; दो रायपुर रेफर

बलौदाबाजार: जिले से लगे ग्राम सकरी में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रही बस तकनीकी खराबी के चलते अचानक पलट गई। बता दें कि बस में साहू परिवार के करीब 50 लोग सवार थे। इस हादसे में करीब दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं दो गंभीर हैं, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी परिवार के सदस्य ने बताया कि वे लोग रायपुर चंगोराभाठा से ग्राम भद्रापाली बलौदाबाजार चौथिया कार्यक्रम में आये थे और वापस जा रहे थे। इसी बीच ग्राम सकरी में बस पलट गई। बस के अचानक पलटते ही बस में सवार लोगों चीख-पुकार मच गई। घटना होते ही बस में सवार लोगों सहित ग्रामीणों की मदद से सभी को गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां मामूली चोट के चलते बाकी को छुट्टी दी गई। दो को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। वहीं दो घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है।

हादसे में करीब दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

हादसे में करीब दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

नहीं रुक रहा सड़क हादसा

रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग में सड़क हादसा कोई नई बात नहीं है। यहां पर हादसा होना अब सामान्य बात हो गई। लगातार हादसे को लेकर मीडिया प्रभावी तरीके से खबर चलाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहा है मगर विभाग हादसे को नजरअंदाज कर रहा है।

दो दिन पहले कसडोल विधायक ने सड़क हादसे में घायल बच्ची को पहुंचाया था अस्पताल

वहीं अपने क्षेत्रीय प्रवास पर जा रहे कसडोल विधायक संदीप साहू ने सड़क पर घायल पड़ी बच्ची को अपने गाड़ी से लवन अस्पताल ले गए थे और उसका उपचार कराया। जबकि इस हादसे में मासूम के पिता की मौत हो चुकी है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular