Tuesday, September 16, 2025

CG: कार ने सड़क किनारे व्यक्ति को कुचला.. 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, शख्स ने मौके पर तोड़ा दम; आरोपी ड्राइवर फरार

जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम बनारी में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी और उसे 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंपा गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

परिजनों ने बताया कि ईश्वरी प्रसाद कश्यप (45 वर्ष) खाना खाने के बाद रात में टहलने के लिए निकला था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। करीब 2 घंटे के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया, तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

घटनास्थल पर जमा भीड़।

घटनास्थल पर जमा भीड़।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी 10 मीटर है। जांजगीर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ईश्वरी प्रसाद को टक्कर मारी और गाड़ी से घसीटते हुए ले गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी और 3 बेटे, एक बेटी है। फिलहाल शासन की तरफ से मिलने वाली राशि भी मृतक के परिजनों को नहीं दी गई है।

ईश्वरी प्रसाद कश्यप ने गंवाई जान।

ईश्वरी प्रसाद कश्यप ने गंवाई जान।

पुलिस ने कहा कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।। ग्रामीणों ने बताया कि नई सड़क बनाई गई है, लेकिन उसमें स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिससे गाड़ियां बेहद तेज रफ्तार में रहती हैं। साथ ही सड़क किनारे लाइटिंग की भी व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से रात में अंधेरा रहता है और कुछ नजर नहीं आता। इससे यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहे हैं। लोगों ने तत्काल यहां लाइट लगाने और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories