Wednesday, December 31, 2025

              CG: जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं…

              • शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश

              बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में 26 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

              जनदर्शन में कुल 26 मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम हरिहरपुर के विजय द्वारा खेत में सौर ऊर्जा प्लेट लगाने, ग्राम हरिहरपुर के ही चतुरगुण साव द्वारा राशन कार्ड प्रदान करने तथा हरिहरपुर निवासियों द्वारा सामुदायिक पशु आश्रय निर्माण व बोर तथा सौर ऊर्जा प्लेट लगवाने, ग्राम पिपरौल निवासी रामेश्वर द्वारा वन पट्टा प्रदान करने, कुसमी निवासी जुगनी द्वारा भूमि सीमांकन कराने, ग्राम नवगई के सरपंच द्वारा वन भूमि से अतिक्रमण हटाने, कुसमी निवासी एस्थेर तिर्की द्वारा रकबा में त्रुटि सुधार करवाने, ग्राम पंचायत पंडरी के आश्रित ग्राम पहाड़डीह को राजस्व ग्राम तथा मतदान केंद्र बनाने, बलरामपुर के देवंती, संगीता द्वारा वन विभाग से मजदूरी भुगतान कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने संबंधित अधिकारियों को  आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories