Thursday, July 3, 2025

CG: कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़ फिर लाठी लेकर दौड़ाया… नशे में दुकान वालों को रौब दिखाकर वसूली कर रहा था आरक्षक, भीड़ ने घेरा

बिलासपुर: खाकी की धौंस दिखाकर दुकानदारों से उगाही करने वाले कॉन्स्टेबल को एक दुकानदार ने तमाचा जड़ा फिर डंडा लेकर दौड़ाया। बिलासपुर की इस घटना का वीडियो सामने आया है। वर्दी में आरक्षक दुकान वालों से अवैध वसूली कर हंगामा मचा रहा था। इस दौरान उसने कुछ दुकानदारों की पिटाई भी कर दी।

काफी देर तक आरक्षक की हरकतों को लोग देखते रहे। आखिरकार भीड़ ने उसे घेर लिया। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल का नाम विष्णु चंद्रा है जो सकरी थाने में पदस्थ है।

हंगामा मचाते देखकर आरक्षक को पकड़कर मारा थप्पड़।

हंगामा मचाते देखकर आरक्षक को पकड़कर मारा थप्पड़।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा आरक्षक की पिटाई का वीडियो

वीडियो में एक शख्स वर्दीधारी आरक्षक को पकड़कर गाली देते हुए थप्पड़ मारता दिख रहा है। आरक्षक के हाथ में डंडा है, जिसे छीनकर उसे मारने के लिए दौड़ाता दिख रहा है। भीड़ और पिटाई से बचने के लिए आरक्षक तत्काल वहां से भाग निकला।

डंडा लेकर दौड़ाया तब भागने लगा वर्दीधारी सिपाही।

डंडा लेकर दौड़ाया तब भागने लगा वर्दीधारी सिपाही।

टीआई बोले- जानकारी मिली है, पर शिकायत नहीं आई

तारबाहर टीआई मनोज नायक का कहना है कि पुराना बस स्टैंड के पास एक आरक्षक के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली है। यह भी पता चला है कि वह नशे में था। घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी नहीं है। मामले में किसी पक्ष ने शिकायत भी नहीं की है। इसलिए पुलिस को स्पष्ट रूप से कुछ जानकारी नहीं है।


                              Hot this week

                              रायपुर: स्कूल चले हम अभियान को मिली नई उड़ान

                              मोहला में उल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय...

                              रायपुर : युक्तियुक्तकरण से संबलपुर स्कूल में शिक्षकों की बहाली, पढ़ाई को मिली रफ्तार

                              पालक, विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षा व्यवस्था में आए सुधार...

                              रायपुर: पीएम आवास की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए तत्परता से कार्य करें

                              तीन पंचायतों के सचिवों को नोटिसरायपुर (BCC NEWS 24):...

                              रायपुर: माओवाद प्रभावित सुरपनगुड़ा में युक्तिकरण से जगी शिक्षा की नई उम्मीद

                              नियमित शिक्षक की नियुक्ति से बच्चों को मिली गुणवत्तापूर्ण...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img