Saturday, September 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: नाबालिग की खतरनाक ड्राइविंग, पिता की गाड़ी ले कर निकला था...नहर...

CG: नाबालिग की खतरनाक ड्राइविंग, पिता की गाड़ी ले कर निकला था…नहर में कुदाई कार, VIDEO वायरल.. इतनी तेज भगाई गाड़ी की पहले बोर्ड से टकराई; फिर सूखे नहर में जा घुसी, एयरबैग खुलने के कारण बची 3 छात्रों की जान

बालोद: बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के पास नौसिखिया नाबालिग ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके कारण वो हादसे का शिकार होकर सूखे नहर में जा घुसी। कार में नाबालिग के साथ ही उसके 2 दोस्त भी सवार थे। एयर बैग खुलने से तीनों की जान किसी तरह बच पाई। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आमापारा का रहने वाला नाबालिग लड़का अपने दो दोस्तों के साथ पिता की कार लेकर निकल गया। वो कार को इधर-उधर सड़क पर मनमाने तरीके से चलाता रहा। कार की रफ्तार बेहद तेज थी। लोहारा मेन रोड पर कार की स्पीड 100 से ज्यादा हुई, तो कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर नाले में जा घुसी। इसके बाद कार पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान भी जाते-जाते बची।

कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर में जा घुसी। तीनों नाबालिगों की जान बच गई।

कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर में जा घुसी। तीनों नाबालिगों की जान बच गई।

इधर कार का एयर बैग खुलने से तीनों नाबालिग सही-सलामत नहर से बाहर निकल आए। हालांकि उन्हें चोट लगी है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद फोन पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। बालोद से पहुंचे नाबालिग के दोस्तों ने कार को सीधा किया और ट्रैक्टर में फंसाकर घर ले गए।

घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

कार के हादसा ग्रस्त होने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी। नाबालिग कार चालक तेज गति से सीमेंट के बने हुए मनरेगा बोर्ड को जोर से टक्कर मारता है, जिससे बोर्ड नहर की दूसरी तरफ फेंका जाता है। वहीं कार टक्कर मारते हुए तेजी से नहर में घुस जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

नहर के सूखे होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं, एयर बैग खुलने से बची नाबालिगों की जान।

नहर के सूखे होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं, एयर बैग खुलने से बची नाबालिगों की जान।

बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि वीडियो में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। जैसे-तैसे पीछे से आ रहे एक बाइक चालक की जान बची है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नवीन बोरकर ने कहा कि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि कार कौन चला रहा था और ये घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मौके पर मौजूद सरपंच शिवराम ने बताया कि कार में 3 लोग सवार थे। सभी आमापारा बालोद के रहने वाले हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है, लेकिन तीनों के नाम का पता नहीं है। कार सबसे पहले ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड से टकराई। कार की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सूचना बोर्ड 12 फीट दूर फेंका गया फिर नहर नाली में कार घुस गई।

बताया जा रहा है कि कार बालोद से राजनांदगांव की ओर जा रही थी, फिर अचानक गाड़ी लहराने लगी और सड़क से उतरकर गहरे गड्ढे में गिर गई। तीनों नाबालिगों को भी चोटें आई हैं, लेकिन एयर बैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के वक्त कोई बड़ी गाड़ियां उस रास्ते से नहीं गुजर रही थीं और जो दोपहिया वाहन गुजर रहे थे, उनके सवार भी किस्मत से बच गए हैं।

ग्राम तिलोदा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई।

ग्राम तिलोदा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई।

बालोद सड़क हादसे में छात्रा की भी गई जान

बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम तिलोदा की कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्रा भी मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर में दबकर मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करते रहे। तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई। इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया गया। 28 फरवरी को ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 930 पर ग्राम जगतरा और जमरवा के बीच सड़क हादसे में एक सिंचाई विभाग का कर्मचारी भी बुरी तरह घायल हुआ है।

एक ट्रक में चावल की बोरियां और दूसरे में राखड़ लोड था। हादसे के बाद सड़क पर पलटे हुए दोनों वाहन।

एक ट्रक में चावल की बोरियां और दूसरे में राखड़ लोड था। हादसे के बाद सड़क पर पलटे हुए दोनों वाहन।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular