- जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का हुआ समापन
रायपुर: जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 का आज जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन सहित गीत संगीत प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ने कहा कि जांजगीर हम सब का जिला है। यहां का नाम और पहचान बढ़ने पर हम सबकी भी पहचान बढेगी। डॉ. महंत ने कहा कि जांजगीर जिला कोसा-कांसा-कंचन के नगरी के रूप में पहचाना जाता है। यहां की संस्कृति एक अलग ही पहचान लिये हुए है। समय के साथ इन विरासतों को सहेजने की आवश्यकता है। महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने के साथ ही पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
मुख्य अतिथि डॉ महंत ने आगे कहा कि महोत्सव तथा मेला मनोरंजन के साथ बीते वर्षां की उपलब्धियों तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने का आसान माध्यम भी है। राज्य में जब से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से प्रदेश के गरीबों, मजदूरों, किसानों और श्रमिकों सहित जन-जन को अपनापन महसूस होता है। महात्मा गांधी जी द्वारा कुटीर उद्योगो के माध्यम से देखे गए स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के सपनो को भी सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा घुरूवा और बाड़ी के माध्यम से साकार किया जा रहा है। गौठानों में महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क योजना से आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने की अभिनव पहल की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने आगे कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं रहा होगा कि गोबर से पेंट बनाया जाएगा। आज यह काम राज्य में हो रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री सहित इस काम में लगे हुए सभी लोग बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ ही राज्य स्तरीय कलाकारों के माध्यमों से लोक संस्कृति को संरक्षित करने के साथ ही आगे बढ़ाया जा रहा है। डॉ महंत ने कहा कि जांजगीर जिले की संस्कृति उन्नत स्तर की रही है। यहां के कवि, साहित्यकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बहुत ही उच्च स्तर के रहे हैं। उनसे हम सभी को प्रेरणा मिली है। स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत और श्री श्यामाचरण शुक्ला सहित अन्य विभूतियों ने जिले में बांध और नहर के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई। उनके इस प्रयास से जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है। उन्होंने नवपदस्थ कलेक्टर के मार्गदर्शन में लोक महोत्सव तथा कृषि मेला का सफल आयोजन होने पर बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में जिले में धान उत्पादन, पैरादान, गौठान के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य होंगे तथा फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगेंगे। समापन समारोह को विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुन्दर दास और छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड श्री रामकुमार पटेल सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। सभी ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के आयोजन की सराहना करते हुए इससे किसानों सहित जनसामान्य को लाभ पहुंचने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों ने जाज्वल्या स्मारिका का विमोचन भी किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला श्री भगवानदास गढ़ेवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल छ.ग श्रीमती मंजू सिंह, श्री नारायण खण्डेलिया – सदस्य, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड छ.ग., रमेश पैगवार सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग छ.ग., श्रीमती ज्योति किशन कश्यप सदस्य, खाद्य आयोग छ.ग., श्री हरप्रसाद साहू – सदस्य, श्रम कल्याण बोर्ड छ.ग., जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रीतिदेवी सिंह, दिनेश शर्मा, श्री परस शर्मा, श्री रवि पांडेय, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी ही संख्या में किसान उपस्थित थे।
रामायण मंडली मानस गायन प्रतियोगिता में महादेव मानस मंडली प्रथम
जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 के अवसर पर जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह के महादेव मानस मंडली, द्वितीय जनपद पंचायत पामगढ़ के हर हर गंगा रामायण मंडली और तृतीय स्थान पर जनपद पंचायत नवागढ़ के अंजलि नंदिनी मानस मंडली रही। मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।