Tuesday, September 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: हत्या को एक्सीडेंट बताया, जांच में खुल गई पोल... पत्नी को...

CG: हत्या को एक्सीडेंट बताया, जांच में खुल गई पोल… पत्नी को कार में बिठाकर खाई में धकेला, 3 गिरफ्तार

जशपुर: पत्नी के शक करने की आदत से परेशान पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि लगे की दुर्घटना में उसकी मौत हुई है। पर पुलिस की जांच में हत्या की घटना उजागर हो गई। अब पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में महिला के पति सहित उसके दो भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पंडरापाठ चौकी क्षेत्र की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना 10 फरवरी को घटित हुई थी। कामारिमा निवासी संदीप यादव उम्र 24 साल ने चौकी पण्डरापाठ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 5 बजे इसकी चाची मृतिका प्रमिला यादव उम्र 39 साल पवन यादव के साथ में मारूती कार में अपने मायके ग्राम जगीमा (शंकरगढ़) जाने के लिये घर से निकली थी।

कार को पवन यादव चला रहा था कि कामारिमा घाट के पास पहुंचे थे कि कार का ब्रेक फेल होने की वजह से वह खाई में जा गिरा। जिससे प्रमिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना का मामला कायम किया और जांच शुरू की।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम: 10 फरवरी की सुबह 4 बजे अर्जुन यादव फोन कर पवन यादव एवं अलोक यादव को अपने पास बुलाया। प्रमिला यादव अलोक यादव, पवन यादव और अर्जुन यादव सभी मारूती कार में सवार होकर अपने घर से निकले। अर्जुन यादव कार को चलाते हुए कामारिमा घाट के पास ले गया एवं वाहन को धीरे करके खाई तरफ मोड़ कर वह गाड़ी से कूद गया।

पीएम में खुलासा: चोट नहीं गला दबाने से हुई मौत
मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की मौत दुर्घटना में चोट की वजह से नहीं बल्कि गला दबाने की वजह से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में उसके पति अर्जुन यादव जिसपर पुलिस को पहले से संदेह था, हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसपर उसने पूरी घटना बताई और हत्या की वारदात को स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के एक दिन पहले ही उसने अपने भतीजों के साथ एक कार्यक्रम में घटना की योजना बनाई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पति अर्जुन यादव उम्र 40 साल, भतीजा पवन यादव उम्र 25 साल व अलोक यादव उम्र 28 साल सभी निवासी खैरापाठ चौकी पंडरापाठ को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular