Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़CG: पंचायत एवं नगरीय निकायों के वित्तीय व संगठनात्मक ढांचे को मजबूती...

              CG: पंचायत एवं नगरीय निकायों के वित्तीय व संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देना वित्त आयोग का उद्देश्य…

              • अध्यक्ष श्री मिंज ने वित्त आयोग के पोर्टल और एप के बारे में दी जानकारी, जन प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
              • राज्य वित्त आयोग का स्थानीय पंचायत व निकाय के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित

              रायगढ़: कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का स्थानीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोग अध्यक्ष श्री सरजिंयस मिंज ने कहा कि राज्य वित्त आयोग गठन का मुख्य उद्वेश्य पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों की वित्तीय एवं संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करना है। जिससे वे सभी प्रकार की सेवाओं को बेहतर एवं सुचारू रूप से संचालित कर सके। उन्होने बताया कि  अब तक राज्य में इसके पूर्व तीन वित्त आयोग का गठन हो चुका है, वर्तमान में चतुर्थ वित्त आयोग का गठन हुआ है।

              सचिव श्री सतीश पाण्डेय ने सर्वप्रथम पंचायतो एवं नगरीय निकायों द्वारा आयोग द्वारा चाही व प्राप्त  जानकारी पर चर्चा की। उन्होने कहा कि कुछ विकासखंड से जानकारियां प्राप्त हुई है। इसके अलावा जिन विकासखंडो से पंचायतो की जानकारी अपूर्ण है, उन सभी जनपद सीईओं को जानकारी अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होने पंचायत एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के लिए रखी गई प्रश्रोतरी भरने को कहा कि ताकि पर्याप्त जानकारी उपलब्ध हो सके। इस दौरान उन्होने पेंशन, पेयजल जैसे विभिन्न सुविधाओं से प्राप्त राशि एवं कार्यो के संपादन में व्यय राशि संबंधी जानकारी में आंकड़ों संबंधी त्रुटि को सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्री पाण्डेय ने पंचायत एवं नगरीय निकाय के वित्तीय प्रबंधन से संबंधित संशोधन या सुधार हेतु सुझाव रखने को कहा। जिस पर पंचायत एवं नगरीय निकाय के सदस्यों से अपना मत रखते हुए कहा कि पशु बाजार, बाजार, नगर प्रवेश जैसे विभिन्न माध्यमों से निकाय के राजस्व आय में वृध्दि की जा सकती है। जिससे पंचायत एवं निकायों को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकता है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल,सभापति नगर निगम श्री जयंत ठेठवार उपस्थित रहे।

              संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजिंयस मिंज ने कहा कि आयोग सभी पंचायत एवं स्थानीय निकायों के सहयोग के लिए कार्य करता है, श्री मिंज ने आयोग के पोर्टल और एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पंचायत एवं नगरीय निकाय बेहतर व सुसंगत तरीके से अपनी जानकारियां दर्ज करना सुनिश्चित करें, ताकि इससे राज्य सरकार को पंचायतो एवं नगरीय निकायों को राशि स्वीकृत करने में आसानी हो सके। इसके अलावा श्री मिंज ने उपस्थित निकाय के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को ध्यान से सुना एवं उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, राज्य वित्त आयोग के संयुक्त सचिव श्री जे.एस.विरदी, अनुसंधान अधिकारी सुश्री पायल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री संगीता गुप्ता, श्रीमती पुनीता पटेल, श्री संजय देवांगन, रमेश भगत, विकास ठेठवार, समस्त नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद सीईओ एवं स्थानीय निकायों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular