DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जलती हुई अज्ञात लाश का मामला दुर्ग पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घर से गायब महिला ने अपने बचपन के प्यार को पाने साजिश रची। महिला ने खुद की ही मौत की झूठी कहानी बनाई और लाश जला दी। पुलिस ने महिला समेत सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है। लेकिन शव किसका है और कैसे इसे अंजाम दिया गया पुलिस इसका खुलासा पूछताछ के बाद रविवार को करेगी।
मोहन नगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि 16 और 17 अगस्त की दरम्यानी रात 112 पर फोन आया था कि दुर्ग के गिरधारी नगर वार्ड 9 में भूपेंद्र यादव के घर के बाहर बने स्टोर रूम में किसी का शव जल रहा है। सूचना मिलते ही 112 और मोहन नगर पुलिस की टीम रात 1.30 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि बाथरुम में एक शव पड़ा है और वो पूरी तरह से जल जल चुका था।
आग को बुझाने के बाद पुलिस ने देखा कि शव इतनी बुरी तरह जल गया है कि उसे देखकर यह नहीं पहचाना जा सकता था कि वो महिला का शव है या किसी पुरुष का। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
वह स्टोर रूम जहां शव को रखकर लगाई गई थी आग
अपनी ही मौत की झूठी कहानी बनाने की कोशिश
पुलिस ने जब भूपेंद्र यादव के घर की तलाशी ली तो पता चला कि उसकी पत्नी सुप्रिया यादव रात में तो अपने पति और बच्चों के साथ सोई थी, लेकिन घटना के समय वहां नहीं थी। पुलिस को पहले शक हुआ कि लाश सुप्रिया यादव की है, लेकिन ऐसा नहीं था।
पुलिस के जांच के दौरान ही पता चला कि सुप्रिया राजनांदगांव में है। सुप्रिया ने खुद अपनी बहन को बताया कि वो जिंदा है और राजनांदगांव में है। इसके बाद उसने गंडई पुलिस को फोन किया और पुलिस ने उसे थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद धीरे-धीरे सच्चाई से पर्दा उठा।
बचपन के प्यार को पाने के लिए रची साजिश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रिया यादव किसी युवक से प्यार करती थी। जो उसे बचपन से जानता था। वो उससे हमेशा फोन पर बात भी करती थी। उसी के साथ हमेशा के लिए रहने के लिए उसने अपनी मौत की साजिश रची थी। वारदात में उसके शामिल होने की भी खबर है।
सीसीटीवी फुटेज में खुला राज
मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। उसमें एक कार भूपेंद्र के घर की तरफ आती हुई दिख रही है। कार में सवार तीन लोग किसी का शव लेकर भूपेंद्र के घर की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। दुर्ग सीएसपी एमएस चंद्रा का कहना है कि मामले को सुलझा लिया गया है। पुलिस रविवार को इसका खुलासा करेगी।