Thursday, September 18, 2025

CG: आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ…

गरियाबंद: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा गरियाबंद जिले में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान (चतुर्थ चरण) के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 23 फरवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी उरांव से मिली जानकारी अनुसार आपके द्वार आयुष्मान अभियान में छूटे हुए शेष परिवार जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उनके लिए राज्य शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु इस अभियान के माध्यम से सुनहरा अवसर प्रदाय किया गया है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये है। वे अपना राशन कार्ड,आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वाइस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। वर्तमान में उक्त अभियान के अंतर्गत ग्रामों, पंचायतों, नगरीय निकाय के वार्डों एवं च्वाईस सेंटर/लोक सेवा केंद्रो में शिविर के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे। इससे हितग्राही आपातकालीन एवं आवश्यकता के आधार पर पंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न च्वाइस सेंटरों में अपना पंजीयन कराया है। वे उसी च्वाईस सेंटर से अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं च्वॉईस सेंटर द्वारा हितग्राही को भेजे गये मैसेज दिखाकर निःशुल्क प्लास्टिक (पी.वी.सी) आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है। हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी च्वाइस सेंटरों या आयोजित शिविरों में जाकर अपने राशनकार्ड, आधारकार्ड, मोबाईल नंबर के साथ निःशुल्क आयुष्मान कार्ड 05 मार्च 2023 तक बनवाये। आयुष्मान कार्ड अंतर्गत पात्रतानुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक चिकित्सा सहायता एवं अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सहायता राज्य के किसी भी योजनातंर्गत पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय मे प्रदान की जाती है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories