Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: घर में घुसकर युवक और उसकी पत्नी की पिटाई.. बाइक गिरवी...

CG: घर में घुसकर युवक और उसकी पत्नी की पिटाई.. बाइक गिरवी रखने की शिकायत करने पर गुंडागर्दी, हिस्ट्रीशीटर को किया जाएगा जिलाबदर

Bilaspur: बिलासपुर में आदतन बदमाश ने दबंगई दिखाते हुए घर में घुसकर युवक और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दिया। अपने साथियों के साथ युवक के घर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर ने जमकर हंगामा मचाया और कहा कि बाइक गिरवी रखने की शिकायत करना उसे महंगा पड़ेगा। इधर, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की रंगदारी और गुंडागर्दी को देखकर एसएसपी ने उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेजा है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

सकरी के बाजारपारा निवासी विक्की पाण्डेय पिता गोपाल प्रसाद पाण्डेय (22) साल 2015 से सकरी क्षेत्र के साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में गुंडागर्दी और रंगदारी कर रहा है। वह आए दिन मारपीट और गुंडागर्दी कर मोहल्ले के साथ ही शहर में आतंक मचाकर रखा है। उसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन, हर बार वह जमानत पर छूट जाता है और जेल से बाहर आते ही फिर से गुंडागर्दी शुरू कर देता है।

2015 से दर्ज है 15 से अधिक केस
विक्की पांडेय आदतन नशेड़ी भी है। यही वजह है कि लोग उससे डरते हैं। उसके आतंक से पुलिस भी हलाकान है। साल 2015 से उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, रंगदारी और गुंडागर्दी जैसे आपराधिक केस दर्ज है। सकरी थाने में उसका नाम गुंडा सूची में है। इसके बाद भी वह पुलिसकर्मियों से भी मारपीट कर चुका है।

हिस्ट्रीशिटर के खिलाफ सकरी थाने में दर्ज है एक दर्जन से अधिक केस।

हिस्ट्रीशिटर के खिलाफ सकरी थाने में दर्ज है एक दर्जन से अधिक केस।

जिलाबदर करने एसएसपी ने कलेक्टर को भेजा है प्रस्ताव
पुलिस ने आदतन बदमाश विक्की पांडेय का आपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया है। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सकरी थाने के साथ ही दूसरे थानों केस तैयार कर उसे जिलाबदर करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। एसएसपी पारूल माथुर ने जिलाबदर करने के लिए कलेक्टर के पास फाइल भेज दिया है।

दो दिन पहले भी घर घुसकर की थी मारपीट
अमेरी आवासपारा निवासी ऋतु मरकाम ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ 30 दिसंबर की रात घर में भोजन करने के बाद सो रही थी। तभी रात 1.30 बजे हिस्ट्रीशीटर विक्की पाण्डेय. दोस्त राहुल माखिजा के साथ जबरदस्ती उनके घर में घुस गया और हंगामा मचाने लगा। इस दौरान उसने महिला के पति के साथ जमकर मारपीट की और बाइक गिरवी रखने के मामले में शिकायत करने पर उसे धमकाने लगा। महिला के बीच-बचाव करने पर उसने उसके साथ भी मारपीट की। इस केस में भी पुलिस ने विक्की पांडेय के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

गुंडागर्दी और आतंक से दहशत में रहते हैं लोग।

गुंडागर्दी और आतंक से दहशत में रहते हैं लोग।

निगम इंजीनियर पर किया था जानलेवा हमला
18 जून 2019 को नगर निगम इंजीनियर पीके पंचायती सुबह साइकिल में मॉर्निंग वाक पर निकले थे। वे गौरवपथ में साइकिलिंग कर रहे थे। तभी आदतन बदमाश विक्की पाण्डेय अपने दो दोस्तों के साथ आया और ईई पंचायती का रास्ता रोकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इस केस में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular