Monday, September 15, 2025

CG: युवक ने फैक्ट्री के सर्वेंट क्वार्टर में लगाई फांसी… आत्महत्या का कारण जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी

DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 35 वर्षीय युवक ने जैन इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के अंदर बने सर्वेंट क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चल पाया है। मोहन नगर पुलिस जांच में जुटी है।

मोहन नगर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्ग के वार्ड 17 शांतिनगर क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के अंदर एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक फंदे पर झूल रहा था। उसने पानी की बाल्टी के ऊपर एक पत्थर रखा उसमें चढ़ा और टीन शेड की राड के सहारे फंदा बनाकर उसमें झूल गया। पुलिस ने तुरंत रस्सी काटकर युवक की बॉडी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल दुर्ग की मरचुरी में भेज दिया है। वहां पंचनामा कार्रवाई की जा रही है।

मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची जांच के लिए

मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची जांच के लिए

सुबह पांच बज तक टहल रहा था फैक्ट्री के अंदर

दुर्ग वार्ड 17 के पार्षद देव नरायण चंद्राकर ने बताया कि संतोष मानपुर मोहला में कुमला गांव का निवासी था। घर में उसकी पत्नी दो बच्चियां और मां हैं। वो कमाने खाने के लिए दुर्ग आया था। यहां शांतिनगर इंडस्ट्रियल एरिया में जैन इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री के सरवेंट क्वार्टर में रहता था और वहीं काम करता था। फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि उन्होंने संतोष को शुक्रवार सुबह 5-6 बजे तक क्वार्टर के पास बैठे देखा था। उसके बाद वो अपने कमरे गया और फांसी में झूल गया। उसने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चल पाया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories