Thursday, November 13, 2025

              CG: रायपुर में टी-शर्ट-गमछा लूटने की मची होड़… BJP की बागी सावित्री जगत की नामांकन रैली, टी-शर्ट छीनने समर्थकों के बीच नोक-झोंक और छीनाझपटी

              रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। रायपुर में बीजेपी की बागी सावित्री जगत के समर्थकों में टी-शर्ट और गमछे लूटने की होड़ मच गई। ​​​​​आपस में लोगों के बीच नोक झोंक और छीनाझपटी भी हुई।

              दरअसल कांग्रेस और भाजपा के बागी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले नामांकन रैली में शामिल होने के लिए आकाशवाणी के ग्रास मेमोरियल मैदान में बड़ी संख्या में सावित्री जगत के समर्थक पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान समर्थक टी-शर्ट लूटने लगे।

              रायपुर के आकाशवाणी ग्रास मेमोरियल मैदान में बड़ी संख्या में सावित्री जगत के समर्थक पहुंचे हुए हैं।

              रायपुर के आकाशवाणी ग्रास मेमोरियल मैदान में बड़ी संख्या में सावित्री जगत के समर्थक पहुंचे हुए हैं।

              वहीं कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा भी अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के लिए निकल गए हैं। सभी समर्थक हाथों में तिरंगा लिए हुए हैं। रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए अजीत टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सिंधी समाज भी उनको पूरा समर्थन दे रहा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : साढ़े छह लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

                              रायपुर: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले...

                              KORBA : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

                              उद्योग मंत्री श्री देवांगन और राज्यसभा सांसद श्रीदेवेन्द्र प्रताप...

                              Related Articles

                              Popular Categories