Tuesday, July 1, 2025

CG: प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को धमकी… पीड़ित परिवार थाने पहुंचे, तो बिना शिकायत लिखे भगाया गया, ASP ने कही कार्रवाई की बात

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने पर गांव के दबंगों द्वारा पति-पत्नी को डराने-धमकाने के मामले में ASP ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लुंड्रा थाना पुलिस ने पीड़ितों को बिना शिकायत लिए ही भगा दिया था, जिसके बाद इन्होंने कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई थी।

जानकारी के मुताबिक, लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम अगासी के रहने वाले जगेश्वर अगरिया ने गांव की ही एक युवती से कुछ दिनों पहले प्रेम विवाह किया था। इन्होंने बिना किसी की अनुमति लिए भागकर शादी कर ली थी। ये बात गांव के कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने युवक के पिता बृजमोहन अगरिया को चेतावनी दे डाली कि वे उसके बेटे-बहू की हत्या कर शव के 100 टुकड़े कर गांव में बांटेंगे। इसके बाद आरोपियों ने रविवार को गांव में पंचायत भी बुलवा ली।

पीड़ित परिवार कलेक्टर-एसपी ऑफिस पहुंचे।

पीड़ित परिवार कलेक्टर-एसपी ऑफिस पहुंचे।

पंचायत में परिवार को प्रताड़ित किया गया और घर ले जाकर मारपीट भी की गई। यहीं नहीं, घर का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया गया। गांव वालों को ये शपथ दिलाई गई कि कोई भी इस परिवार से संबंध नहीं रखेगा। वहीं पीड़ित परिवार जब थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद युवक के परिजन सोमवार की देर शाम अंबिकापुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कलक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसपी ऑफिस से कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

एसपी के आदेश पर लुंड्रा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। सरगुजा एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम अगासी निवासी सरस्वती अगरिया ने बताया है कि उसके बेटे जगेश्वर का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले ही दोनों ने शादी कर ली और दूसरे गांव में रह रहे हैं। युवती भी अपनी मर्जी से उसके बेटे के साथ है। इधर गांव का ही युवक इंजोर दास पूरे गांव को हमारे परिवार के खिलाफ भड़काकर हमें धमकी दे रहा है।

पीड़िता ने बताया कि इंजोर दास, रविचंद्र, रामजीवन, अशोक, सिमम, मंगल, सोमार और उरदयाल समेत 20 लोगों ने उसके पति, बहू-बेटे और मासूम नाती के साथ मारपीट कर घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया और धमकी दी है कि वे सभी की हत्या कर देंगे। आरोपियों ने ये धमकी भी दी है कि मामले की शिकायत कहीं भी कर लो, हमें कुछ नहीं होगा।

थाने से दरोगा ने भगाया

आवेदन में पीड़ित परिवार ने लिखा है कि पंचायत के बाद जब उन्होंने डायल 112 को फोन किया, तो मौके पर 2 आरक्षक पहुंचे। इस दौरान इंजोर दास ने टीआई का नंबर दिखाकर उन्हें चलता कर दिया। सोमवार को फिर से इंजोर दास ने गांव में पंचायत बुलाई और हमें कहा कि अपने बेटे और बहू को बुलाओ। हमने जब जानकारी नहीं होने की बात कही, तो हमसे बदसलूकी और मारपीट की गई। जब शिकायत लेकर हम लुंड्रा थाने पहुंचे, तो वहां के थाना प्रभारी ने उन्हें वहां से भगा दिया। तब जाकर उन्होंने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img