गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के तीन मामले सामने आए हैं। नर्सिंग की एक स्टूडेंट के अलावा 2 नाबालिग अनाचार का शिकार हुईं हैं।
पहली घटना: बारीउमराव गांव
मिली जानकारी के मुताबिक, एक घटना में बारीउमराव गांव में रहने वाली युवती से दुष्कर्म हुआ है। वह बिलासपुर में नर्सिंग कर रही है।

पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
कुछ समय पहले उसे फेसबुक पर एक युवक का फ्रैंड रिक्वेस्ट आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई। जो प्यार में बदली। युवक ने युवती दैहिक शोषण किया।
युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। मामले में अपराध दर्ज किया जा चुका है।

मरवाही में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
दूसरी घटना: अमरपुर
दूसरी घटना में अमरपुर की है। यहां एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ पेंड्रा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है।
तीसरी घटना: मरवाही
तीसरी घटना मरवाही से सामने आई है। यहां नाबालिग को शादी का झांसा देकर लगातार 3 साल तक दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता कुम्हारी गांव की रहने वाली है।
जबकि, आरोपी निरंजन लखावत हेल्पलाइन नंबर 112 में पुलिस की गाड़ी चलाता है। शादी नहीं करने की बात पर नाबालिग ने मरवाही थाने में एफआईआर की। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
