Wednesday, December 31, 2025

              CG: वृक्षमाला नदीतट संरक्षण महाअभियान के अंतर्गत होगा वृक्षारोपण…

              • आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हरियाली में वृद्धि कर वातावरण के बढ़ते तापमान को कम करना है प्रमुख लक्ष्य :सीईओ जिला पंचायत
              • ग्रामीणों की भागीदारी से वातावरण में बदलाव लाने होंगे विविध कार्यक्रम

              कवर्धा: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव में वृक्षमाला नदीतट संरक्षण महाअभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा जिससे ग्रामीणों में जल संरक्षण एवं संचय के साथ भू-जल स्तर में वृद्धि करते हुए हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता लाई जा सके। प्राप्त जानकारी अनुसार केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किए गए हैं। वृक्षमाला नदीतट संरक्षण महाअभियान का मुख्य उद्देश्य बारह महीने  नदी की धारा के प्रभाव को बनाए रखना ताकि भू-जल स्तर को बढ़ाया जा सके जिसके परिणाम स्वरूप नदी के आसपास हरियाली में वृद्धि करते हुए वातावरण में बढ़ते तापमान को कम कर जीवन स्तर में बदलाव लाया जा सकेगा।

              जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि वृक्षमाला महाअभियान कार्यक्रम इस वर्ष मार्च से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगा जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी बैनर पोस्टर दीवार लेखन के साथ माइक्रोफोन द्वारा विभिन्न घोषणा करते हुए वृक्षारोपण अभियान के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाएगा साथ ही इसके लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन मई महीने में किया जाना है। वृक्षमाला के तहत ग्राम पंचायतो के नदी तटों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा तथा इसमें सभी ग्रामीणों की भागीदारी हो इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाने की कार्य योजना बनाई गई है।

              आजादी का अमृत महोत्सव में ग्रामीणों को रोजगार देते हुए प्रकृति को सहेजने ज़िले में हो रहा है विभिन्न कार्यक्रम

              देश की आजादी के 75 वा साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के दौरान देश के प्रत्येक जिलों में कम से कम 75 जल निकायों का निर्माण या फिर पुनर्जीवित किया जा रहा है जिसे अमृत सरोवर कहा जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं का निर्माण कर पानी रोकना है जिससे कि भू-जल स्तर में वृद्धि करते हुए आजीविका के नए रास्ते खोले जाएंगे। अमृत सरोवर के विकास के साथ महिला स्व-सहायता समूह का उपयोगकर्ता समहू निर्माण किया जा रहा है जो विभिन्न गतिविधियों जैसे मछली पालन, फलदार वृक्षारोपण से आजीविका उद्यानिकी फसलों के द्वारा सब्जियों का उत्पादन एवं विक्रय आदि से जुड़कर आत्मनिर्भर होंगे। कबीरधाम जिले में 93 अमृत सरोवर का निर्माण हो रहा है जिसमे 39 कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष निर्माण कार्य चल रहे हैं जिससे ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत बड़ी मात्रा में रोजगार मिल रहा है। ज्ञात हो कि रोजगार गारंटी योजना से हो रहे इन कार्यों में ग्रामीणों को दो तरफा लाभ मिल रहे हैं। पहला तो सरोवर निर्माण से बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं और दूसरा उन्हें अपने गांव में जल स्रोत का नया स्थान मिल रहा है क्योंकि प्रत्येक अमृत सरोवर लगभग 1 एकड़ या उससे अधिक के क्षेत्र में निर्मित हो रहा है जिसमें 10 हजार घनमीटर जलभराव की क्षमता होगी।अमृत सरोवर के स्थलों पर राष्ट्रीय पर्व के अवसर में ध्वजारोहण गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है ग्रामीणों की सतत भागीदारी जिसमें सभी मिलकर अपने ग्राम पंचायत में पूरे उत्साह के साथ अमृत सरोवर का निर्माण कर रहे हैं जो भविष्य में उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। अब इसी क्रम में वृक्षमाला महाअभियान का कार्यक्रम होगा जिसमें वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को बढ़ते तापमान से बचाया जाएगा जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्तियों की भागीदारी होगी।


                              Hot this week

                              KORBA : भूलसीडीह में मेडिकल कॉलेज हेतु आबंटित भूमि अतिक्रमणमुक्त

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के...

                              Related Articles

                              Popular Categories