Tuesday, September 16, 2025

CG: एनीकट पार कर रहीं मां समेत 2 बच्चियां बही… एक मासूम को सुरक्षित निकाला, अन्य दो डूबी; रेस्क्यू जारी

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एनीकट पार कर रहीं मां समेत 2 बच्चियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं हैं। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने एक बच्ची को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि महिला और एक अन्य बच्ची अब भी लापता हैं। SDRF की टीम मां-बेटी की तलाश में जुटी हुई है। मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह भानपुरी के अमलीगुड़ा एनीकट की तरफ महिला अपनी दो बेटियों के साथ गई हुई थी। एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा था। जान जोखिम में डालकर महिला एनीकट को पार करने लगी। इसी बीच अचानक तीनों मां बेटी पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। जब यह हादसा हुआ उस समय वहां इलाके के कुछ और लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने पानी में छलांग लगाई और एक मासूम बच्ची को बचा लिया।

पास में ही मौजूद लोगों ने एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पास में ही मौजूद लोगों ने एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जबकि दूसरी बच्ची और महिला पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं। इस बात की जानकारी फौरन भानपुरी थाना के जवानों को दी गई। मौके पर जवान पहुंचे जिन्होंने रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को भी सूचना दी। बताया जा रहा है कि, मौके पर पहुंची SDRF की टीम मां बेटी को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मंडागाँव में स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ 59 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृतिे

                                    50 हेक्टेयर जमीन को मिलेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का गुजरात दौरा

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव 15...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories