Thursday, July 3, 2025

CG: जांजगीर में शराब दुकान के दो गार्डों की हत्या… एक ही खाट पर सो रहे थे दोनों युवक, सिर पर गंभीर जख्म के निशान

जांजगीर चांपा: जिले में दो गार्डों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सिवनी गांव में स्थित देशी शराब दुकान में दोनों युवक गार्ड की नौकरी कर रहे थे। सिर पर जख्म के निशान हैं और घाट पर ही दोनों के शव मिले हैं। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार-रविवार की रात की है। सिवनी गांव के देशी शराब दुकान में गार्ड युदुनंद पटेल (29 वर्ष) निवासी हाथनेवार और जय कुमार सूर्यवंशी (28 वर्ष) निवासी पिसोद सुरक्षा में लगे थे। दुकान बंद होने के बाद दोनों एक साथ खाट पर सोए हुए थे।

खाट पर सोने के दौरान दोनों गार्डों की हत्या।

खाट पर सोने के दौरान दोनों गार्डों की हत्या।

बिलासपुर से एफएसएल की टीम बुलाया गया

इसी दौरान अज्ञात लोगों ने सो रहे दोनों गार्ड पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची। वही बिलासपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

शराब की बोतलें या पैसों की चोरी नहीं हुई

बताया जा रहा है कि शराब की दुकान से शराब की बोतलें या पैसों की चोरी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पंथी नृत्य दल ने की सौजन्य मुलाकात

                              रायपुर (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से...

                              रायपुर: युक्तियुक्तकरण से साकार हुई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना

                              पीएमश्री शाला संबलपुर में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि...

                              रायपुर : युक्तियुक्तकरण से संबलपुर स्कूल में शिक्षकों की बहाली, पढ़ाई को मिली रफ्तार

                              पालक, विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षा व्यवस्था में आए सुधार...

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से खेती में उत्साह

                              जशपुर जिले में उर्वरक उठाव में 16.13 प्रतिशत और...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img