बीजापुर: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल के मार्गदर्शन में बीआरसी भवन बीजापुर में यूनिसेफ एवं भारत स्काऊट गाईड जिला संघ बीजापुर के सामंजस्य से तारूण्य वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 5 हायर सेकेन्डरी एवं हाईस्कूल के विद्यार्थी शामिल हुऐ कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय रायपुर से श्री दिलीप पटेल एवं धनुष सिन्हा ने सहभागिता दी। वहीं बीजापुर से यूनिसेफ जिला समन्वयक लेखिका साहू शामिल हुये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तारूण्य वार्ता का उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया जिसमें बाल संरक्षण के मुद्दे, बच्चों के नजरिए से विभिन्न प्रकार की हिंसा को समझना, शारिरिकदंड एवं उसकी समाज में स्वीकृति, बाल यौन शोषण एवं पुरूषत्व सामाजिक धारना, उसका हिंसा एवं लिंग भेद को समझना है। यूनिसेफ जिला समन्वयक लेखिका साहू द्वारा जेंडर समानता किशोर सशक्तिकरण, महतारी स्वछता एवं बाल विवाह के संबंध में नुक्कड़नाटक एवं खेल के माध्यम से जानकारी दी गई। जिला संगठन आयुक्त श्री नर्वेद सिंह सह-मास्टर ट्रेनर के द्वारा मानव तस्करी एवं सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री एनके कश्यप प्रधान अध्यापक कोयाईटपाल के द्वारा बच्चों को सभी विषय के बारें में फीडबैक लेते हुए उक्त प्रशिक्षण को जीवनशैली में सम्मिलित करने परिवार समाज और दोस्तों को जागरूक करने हेतु मार्गदर्शन किया।