Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम गतौरा में अंतरग्रामीण...

              CG: एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम गतौरा में अंतरग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन…

              बिलासपुर/सीपत (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत  ग्राम गतौरा में अंतरग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन दिनांक 28 से 29 दिसंबर 2023 तक किया गया। जिसमें 08 परियोजना प्रभावित ग्राम गतोरा, कौड़िया, रलिया, रांक, देवरी, जांजी, कर्रा एवं सीपत के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठाया।

              फाइनल मैच सीपत और जांजी के बीच खेला गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद आखिरी में सीपत ने टूर्नामेंट में जीत हांसिल की। तहसीलदार सीपत सुश्री सिद्धि गवेल और सीपत परियोजना के प्रमुख श्री रमानाथ पुजारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें प्रेरित करने के लिए क्रिकेट किट भेंट की।

              महाप्रबंधक (टीएस), श्री अविजीत चटर्जी, मानवसंसाधन विभागाध्यक्ष श्री जयप्रकाश सत्यकाम और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। गतौरा के सरपंच श्री सुरेश कुमार राठौड़, जाँजी के सरपंच श्री शिवनाथ तथा कौड़िया के सरपंच प्रतिनिधि श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular