Wednesday, September 17, 2025

CG: दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले से स्व सहायता समूह की टीम रवाना…

सुकमा: प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, आयोपार्जन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं को अन्य राज्यों के सफलतापूर्वक कर रहे स्वसहायता समूहों के क्रियाकलापों के अध्ययन हेतु एक दिवसीय दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत जिले से 100 महिलाओं की टीम को कलेक्टर श्री हरिस. एस ने हरी झण्डी दिखाकर खम्मम, तेलंगाना हेतु रवाना किया गया। प्रत्येक वर्ष भ्रमण पर ले जाई गई महिलाओं के अनुभव तथा उनकी आवश्यकता के आधार पर प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं  के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को दिशा दर्शन कार्यक्रम अंतर्गत महिलायें उनसे प्रेरणा लेकर, अनुभव से सीखकर आयोपार्जन गतिविधियों में सम्मिलित हो सकेंगे। इस अवसर पर श्री प्रवेश पैकरा डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती बिस्मिता पाटले जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री जितेन्द्र बघेल बाल संरक्षण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories