Saturday, September 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों...

CG: नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों में हुए शामिल…

  • विकास कार्याे की दी सौगात

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र के कोटनी ग्राम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने जैतखाम में पालो चढ़ाकर बाबा गुरु घासीदास जी के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। डॉ. डहरिया ने कोटनी में 04 लाख 33 हजार रूपये की लागत से बनने वाले सी.सी. रोड़ निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर डॉ. डहरिया ने बताया कि कोटनी ग्राम विकास के लिए करीब तीन करोड़ के जरूरी विकास कार्य कराये गये हैं। डॉ. डहरिया कोटनी से ग्राम सेमरिया पहुंचे और वहां श्री रामलाल बंजारे के निधन हो जाने पर स्वर्गीय बंजारे के शोककुल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया। कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष आरंग श्री खिलेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्री माखन कुर्रे, जनपद सदस्य देवराम जांगडे, सरपंच राजेश सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular